रांची, सितम्बर 22 -- रातू, प्रतिनिधि। एसबीआई रातू में कार्यरत सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी से जमीन दिलाने के नाम पर 15.30 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में एसबीआई कर्मी सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी ने रातू थाना में चौली निवासी मनोज राम चौबे, रामलखन चौबे, रामदर्शन चौबे और बाजपुर निवासी शशिकांत पाठक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी जब एसबीआई रातू शाखा में पदस्थापित थे। उसी दौरान बाजपुर निवासी शशिकांत पाठक ने चौली निवासी मनोज राम चौबे से मिलवाया। मनोज राम चौबे ने चौली में 25 डिसमिल जमीन को पुश्तैनी दिखाकर सत्येंद्र की पत्नी रीता द्विवेदी के नाम से 16 मार्च 2022 में रजिस्ट्री कर दी। इसके बदले में बैंककर्मी ने 2021 से मार्च 2022 तक विभिन्न चेक और नकदी के माध्यम से 15.30 लाख रुप...