रांची, अक्टूबर 14 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चितरकोटा छोटकाटोली में रविवार की रात जतरा (मेला) देखने गई एक नाबालिग से नौ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन की शादी चितरकोटा छोटकाटोली के एक युवक से तय हुई थी। युवक ने दोनों बहनों को जतरा देखने के लिए बुलाया था, जहां युवक के चचेरे भाई आकाश उरांव ने छोटी बहन को बहला-फुसलाकर मुरगू स्थित एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की जब नाबालिग ने विरोध किया तो उसने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद, वे सभी मिलकर नाबालिग को एक अर्द्धनिर्मित मकान में ले गए। जब नाबालिग ने शोर मचाना शुरू किया तो सभी युवक उसे एक सुनसान चहारदीवारी के अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया। वहीं नाबालिग के शोर मचाने ...