रांची, अगस्त 6 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की गुड़ू पंचायत के केवला मोड़ के पास मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार, केवला मोड़ स्थित सुनील उरांव की किराना दुकान में सोमवार की रात चोरी हुई। इसके बाद आसपास के लोगों ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़कर पिटाई की और जांच करने पर उसके पास से चोरी का गुटखा, सिगरेट और पैसा बरामद किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले एक अन्य दुकान में भी चोरी हुई थी उस चोरी में भी वही लड़का शामिल था। पकड़ा गया आरोपी बुचीडाड़ी का निवासी है जो फिलहाल ब्रजपुर स्थित कोल्ड स्टोर के पास किराये के घर में रहता है। स्थानीय लोगों ने समझौता के बाद उसे छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...