रांची, सितम्बर 30 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झिरी स्थित विवेकानंद कालोनी रोड नंबर चार निवासी राहुल कुमार यादव की बाइक चोरों ने चहारदीवारी का ताला तोड़कर चोरी कर ली। घटना रविवार रात की है। जानकारी के अनुसार, राहुल ने कुछ दिन पहले दिनेश महतो से एग्रीमेंट कर बाइक खरीदी थी, जिसका नाम भी अभी हस्तांतरण नहीं हुआ था। 28 सितंबर की रात एक बजे रांची से दुर्गा पूजा मेला घूमकर आया था। सुबह चार बजे सोकर उठा तो बाइक गायब थी। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...