रांची, अगस्त 6 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चटकपुर धनईसोसो निवासी सविता देवी के घर में मंगलवार की रात दो अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर लूटपाट की। पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अपराधी के पास से एक कट्टा और एक गोली जब्त की है। इससे पहले लूटपाट की आवाज सुनकर पड़ोसियों की नींद टूट गई। इसके बाद पड़ोसियों ने बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया और चोरों की जानकारी पीसीआर 29 को दी। हालांकि तब तक अंदर घुसे दोनों चोर एसबेस्टस तोड़कर भाग निकले। लेकिन पुलिस ने भाग रहे एक चोर को धर दबोचा। पकड़े गए चोर की पहचान अभिषेक कुमार महतो झिरी निवासी के रूप में हुई। वहीं फरार चोर आशीष गाड़ी भी उसी गांव का निवासी है। पुलिस को चोर के पास से एक स्कूटी जेएच 01 ईबी 7665 मिली है जिसका उपयोग चोर भागने में कर रहा था। हथियार के बल पर लूटपा...