रांची, जून 11 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र के तिलता निवासी राहुल उरांव के घर से मंगलवार की रात चोरों ने स्कूटी (जेएच 01 ईएन 9518) चुरा ली। इस घटना को लेकर राहुल ने रातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। राहुल के अनुसार, वह हर रोज की तरह मंगलवार की रात भी स्कूटी को घर की चारदीवारी के अंदर खड़ा कर सोने चला गया था। लेकिन बुधवार सुबह जब वह उठा तो स्कूटी गायब मिली। उसने अपने स्तर से स्कूटी की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। बताया गया कि यह स्कूटी राहुल के भाई दिलीप मिंज की है, जो फिलहाल मजदूरी के लिए केरल में है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही दोपहर को दलादिली स्थित सरना होटल के पास हजारीबाग निवासी जीतेंद्र कुमार की बाइक भी उसके आंखों के सामने से चोरी हो गई। क्षेत्र में हाल के दिनों में बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाएं लगातार ब...