रांची, दिसम्बर 8 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र के सुंडील निवासी दीपा गाड़ी शनिवार को अपनी खतियानी जमीन की घेराबंदी करा रही थी। इसी दौरान गांव के 50 से अधिक दबंगों ने मजदूरों के साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया। दीपा के अनुसार, यह घटना मतियस मिंज और बसंत मिंज के नेतृत्व में हुई। हरवे-हथियार से लैस इन लोगों ने दीपा गाड़ी और उनके बेटे आकाश गाड़ी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और जमीन छोड़ने के लिए कहा। इस संबंध में दीपा गाड़ी ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यह जमीन उनकी खतियानी है, जिस पर रांची कोर्ट में मुकदमा लंबित है। रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...