रांची, जुलाई 25 -- रातू, प्रतिनिधि। सीएचसी रातू के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर तारूप और लालगुटवा का एनक्वास (नेशनल क्वालिटी इश्योरेंस स्टैंडडर्स) का केन्द्रीय टीम द्वारा शुक्रवार को भौतिक मूल्यांकन किया। मूल्यांकन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त डॉ चन्द्रशेखर तिवारी और डॉ बिराज चन्द्र पॉल रातू पहुंचे थे। चिकित्सकों ने आरोग्य मंदिर में उपलब्ध सुविधाओं की जांच की। केन्द्रीय टीम ने ओपीडी, लैब, टीकाकरण, प्रसव कक्ष, वार्ड आदि की जांच तय मानक के अनुरूप की और जरूरी निर्देश दिए। केन्द्रीय टीम आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कार्य प्रणाली से संतुष्ट हुए तथा उसके संचालन को लेकर कई अहम सुझाव दिए। एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडडर्स) का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केन्द्रों को अपनी गुणवत्ता का आकलन करने और कमी को सुधारने के लिए प्रेरित करना...