रांची, मई 13 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 39 स्थित टाउनघर के आगे मंगलवार की भोर चार बजे बालू लदे एक ट्रैक्टर को पीछे से एक मारुति कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार में सवार लोग एयरबैग खुलने से बच गए। हालांकि कार में सवार पीछे बैठे लोगों को हल्की चोटे आई हैं जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी रातू भेजा गया। बताया जाता है कि कार चालक को झपकी आ गई थी और उसने बालू लदे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी मिलने पर रातू पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई कि नहीं इसका पता नहीं चल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...