रांची, सितम्बर 22 -- रातू, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गई। प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई। झखराट़ांड़ स्थित वैष्णो देवी मंदिर, मां आनंदमयी नगर स्थित अष्टभुजी दुर्गा मंदिर और रातू किले में पूजा की गई। क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने अपने घरों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती पाठ शुरू किया। वहीं रानी बगीचा, महादेव टंगरा, पिर्रा, पाली, भवानी नगर, धनईसोसो, रविस्टील, आनंद नगर, ओम नगर चटकपुर, छाता टोंगरी, गायत्री नगर, गोविंद नगर, सुंडील स्थित पूजा पंडाल में कलश स्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...