रांची, दिसम्बर 6 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। काठीटांड़, हाजी चौक, बिरसा चौक, प्रखंड मुख्यालय चौक और तिलता ओवरब्रिज जैसे प्रमुख चौकों पर यात्री, रिक्शा चालक और ऑटो चालक ठंड से ठिठुरते देखे जा रहे हैं। जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत और समाजसेवी कृष्णा उरांव ने सरकार और स्थानीय अधिकारियों से तत्काल अलाव जलाने की मांग की है। रातू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अरविंद पांडेय, संजय साहू विश्वनाथ शर्मा, जगदीश साहू और विनय तिवारी ने भी काठीटांड़ चौक पर अलाव जलाने की मांग दोहराई है। चेंबर के सदस्यों ने यात्री शेड नहीं होने से यात्रियों को हो रही परेशानी पर ध्यान दिलाया। जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने कहा कि राजधानी के अधिकारियों को का...