रांची, सितम्बर 21 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शिवनगर कमड़े में एक घर में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा 60 वर्षीय मजदूर शंकर साव गिरकर घायल हो गया है। घटना शनिवार को दिन के 11 बजे की है। साथी मजदूर उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, शंकर साव नीचे आने के दौरान सीढ़ी से फिसलकर नीचे गिर गया। गिरने के दौरान सरिया से उसका गला कट गया है। मरीज के परिजनो को घायल की जानकारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...