रांची, जून 14 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से तीन साइबर ठगों ने एक युवक का कार्ड फंसाकर 48,500 रुपये निकाल लिए। पीड़ित रामनाथ राम पंडरा थाना क्षेत्र के हेहल बनहोरा निवासी ने रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रामनाथ कटहल मोड़ स्थित एटीएम में पैसा निकालने गया था। पैसा निकालने के दौरान एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया, जिससे पैसे की निकासी नहीं हुई। इसी बीच एक अनजान व्यक्ति ने एक नंबर की ओर इशारा करते हुए बताया कि उस पर फोन कीजिए। उस नंबर पर फोन करने पर दूसरी ओर से कुछ जानकारी दी गई। इस बीच तीन अज्ञात युवकों ने बताया कि आप बैंक जाइए, जहां से इंजीनियर आएगा और आपका काम हो जाएगा। तीनों युवकों के कहने पर जब वह एटीएम रूम से बाहर निकला तो थोड़ी देर में 48,500 रुपये उसके खाता से ...