रांची, अक्टूबर 8 -- रातू, प्रतिनिधि। आनंदमार्गियों का तीन दिनी धर्म महासम्मेलन गुरुवार से रातू रिंग रोड स्थित दुल्हन बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस धर्म महासम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 2500 आनंदमार्गी शामिल होंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 'धर्म और उसकी सामाजिक सार्वभौमिकता विषय पर विचार-गोष्ठी होगी, इसमें विभिन्न विद्वान अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में भजन, नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और ध्यान-साधना के सत्र भी होंगे। डीएमएस समिति ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य मानवता, एकता और सेवा भाव को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...