रांची, मई 18 -- रातू, प्रतिनिधि। कांके थाना क्षेत्र के सांगा-सियारटोली में आंधी-बारिश से एसबेस्टस से बना कॉटेज उड़ गया। वहीं कॉटेज में सो रहा जेसीबी चालक गौतम लोहरा घायल हो गया। घटना शनिवार की शाम चार बजे की है। साथी मजदूरों ने गौतम को गंभीर हालत में रातू के बेलांगी स्थित मादी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि प्लांट में एसबेस्टस शीट से बने कॉटेज में जेसीबी चालक गौतम सो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...