रांची, दिसम्बर 11 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुटूटोली, सिमलिया में पंचू उरांव के घर के आंगन से पांच बोरी धान चोरी हो गया। घटना बुधवार की रात तीन बजे की है। चोर लगभग डेढ़ घंटे में एक-एक कर बोरे ले जा रहा था। यह पूरी घटना समाजसेवी लक्ष्मण सिंह के घर के गेट पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। हालांकि चोर करनेवाला गांव का रहनेवाला है। इस घटना की सूचना अभी तक रातू थाने को नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...