रांची, अप्रैल 13 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार की रात 9:30 बजे की है। मृतक की पहचान सीएचसी के पीछे रहनेवाले किशोर पोद्दार के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई। बताया जाता है कि विकास कुमार रात में रांची से घर आ रहा था। इसी बीच पटेल चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट आने से बाइक से गिरकर विकास डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजन शव को अपने साथ ले गए। रविवार को रातू मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया। काठीटांड़ में चौक के बीच बंधी रस्सी के कारण हो रही दुर्घटना विकास कुमार को काठीटांड़ से ब्लॉक रोड स्थ...