रांची, नवम्बर 21 -- रातू, प्रतिनिधि। सिगरेट भरा झोला चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस द्वारा थाने से छोड़ने के विरोध में आक्रोशित महिलाओं और ग्रामीणों ने रातू थाने के सामने पांच घंटे तक प्रदर्शन किया। मुरगू गांव के ग्रामीणों की मांग थी कि जब चोरी में चार लोग शामिल थे तो दो को ही जेल क्यों भेजा गया और छोड़े गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। ज्ञात हो कि दुल्हन बैक्वेट हाल रिंग रोड दलादली के पास से आठ नवंबर को सेल्समैन विजय उरांव की स्कूटी से सिगरेट भरा झोला चुराने का आरोप था। हालांकि, दो अन्य युवकों को छोड़ने से नाराज मुरगू गांव के 50 से अधिक महिला-पुरुषों ने बुधवार की रात 8:30 बजे से 1:30 बजे तक रातू थाना के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी घर चले गए अगले दिन गुरुवार को दिन के 11:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक फिर से थाना के...