रांची, सितम्बर 23 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झखराटांड़ निवासी राजबल्लभ गोप उर्फ बलमा की रामप्यारी अस्पताल में मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह छह बजे की है। ज्ञात हो कि सात सितंबर की शाम हुए गोलीकांड में बलमा गंभीर रूप से घायल हो गया था। गोलीबारी में बलमा के एक साथी की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रातू पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि गंभीर रूप से घायल बलमा का इलाज रामप्यारी अस्पताल में चल रहा था। बलमा 15 दिनों से अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...