रांची, जनवरी 16 -- रातू, प्रतिनिधि। साईंपुरम टोंगरीटोला स्थित साईं मंदिर का 12वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः आठ बजे बाबा के अभिषेक से की गई। सत्यनारायण पूजा, मध्याह्न आरती के बाद मंदिर परिसर से पालकी यात्रा निकाली गई जो मंदिर से निकल कर महेश्वर धाम शिव मंदिर पावर हाउस तक गई। पालकी यात्रा लौटने के बाद महिला मंडली और शिव शक्ति जागरण मंच द्वारा प्रस्तुत साईं भजन पर भक्त जन झूमते रहे। इसके बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया। महाभंडारा में क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक सिंह उर्फ वीरू, अभय सिन्हा, पंकज कुमार, भोला, शिबू, सुनील, गणेश, सुनयना, उर्मिला, सीमा, काजल, मुकेश सहित अन्य लोगों की अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...