रांची, फरवरी 21 -- कर्रा, प्रतिनिधि। खूंटी पुलिस ने 17 फरवरी की रात मारे गए संदीप टोप्पो हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मृतक संदीप की पत्नी खुशबू तिर्की, सहेली प्रिया कुमारी, प्रेमी प्रदीप कुजूर सहित पवन लकड़ा, रोनित कुजूर और सुमन सागर कुजूर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हॉकी स्टिक के साथ मोबाइल, जैकेट, नगद 25,500 रुपये, डिस्पोजल ग्लास, घड़ी की टूटी चेन और दो कार जब्त की है। हालांकि हत्या की सुपारी लेनेवाला पुलिस की पकड़ से बाहर है। यह जानकारी एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कर्रा-रांची रोड पर छाता नदी के पास अपराधियों ने हॉकी स्टिक और धारदार हथियार से मारकर संदीप टोप्पो की हत्या कर दी थी। इसके बाद एसपी अमन कुमार ने...