रांची, जनवरी 10 -- रातू, प्रतिनिधि। एसडीपीएफ द्वारा चयनित रातू के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय इंडो-नेपाल खेल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नेपाल में पांच से आठ जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने नेपाल की सीनियर फुटबॉल टीम को दो मैचों में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया। विजेता टीम में रातू के अंकित तिगा, आकाश उरांव, अब्दुल मुतालिब अंसारी, संजीत उरांव, आशीष उरांव, नीरज उरांव, तरण उरांव, अभिषेक उरांव, सजिबुल अंसारी, प्रकाश उरांव और राहुल उरांव शामिल हैं। एसडीपीएफ झारखंड के संयुक्त सचिव अजय कुमार, कोच अमित कुमार, टीम मैनेजर कार्तिक भगत और इरफान अंसारी ने बताया कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। शुक्रवार को रातू लौटने पर सभी खिलाड़ियों का अगड़ू मैदान में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। स्व...