रांची, दिसम्बर 19 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू प्रखंड के प्रमुख स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नामांकन के लिए भाग-दौड़ शुरू हो गई है। अधिकांश स्कूलों में प्री-नर्सरी से लेकर नौवीं कक्षा तक के लिए आवेदन दिए जा रहे हैं। अभिभावकों की सुविधा के लिए क्षेत्र के अधिकतर स्कूलों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए हैं। कई स्कूलों में फॉर्म मिलना शुरू हो गया। रातू के प्रमुख स्कूलों में नामांकन के लिए जल्द ही प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनमें गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े, श्रद्धानंद बाल मंदिर कमड़े, संत कोलंबस स्कूल मुरगू, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल काठीटांड़, किसलय इंटरनेशनल स्कूल इतवार बाजार, आरंभ अकादमी इतवार बाजार, दयानंद आर्यन विद्या पब्लिक स्कूल झखराटांड़, बाल संजीवनी एजुकेशन ब्रीज आमटांड़, संत थॉमस पब्लिक स्क...