रांची, जून 8 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के डंडई हेहल रातू में रविवार को सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष नारायण उरांव ने कार्यक्रम में शामिल सरना समाज के लोगों से कहा कि सरना प्रार्थना सभा का आयोजन आपसी दूरी को मिटाने के लिए होता है। शादी विवाह के कार्यक्रम से नशा पर अधिक जोर दिया जा रहा है हमें इससे बचने की जरूरत है। कार्यक्रम में कई गांवों की मंडली ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया और लोगों को जागरूक किया। सरना प्रार्थना सभा में तिलता, पिर्रा, रातू, पुनगी, फेटा, बूचीदाड़ी, चटवल ब्राम्बे, मलटोटी और सिमलिया आदि गांव के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश उरांव, दीपक तिर्की, जतरू उरांव, महादेव उरांव, राजू उरांव, सतीश कच्छप, मनोज उरांव, संगीता उरांव, गोपी, सरिता उरांव, शांति उरांव, स...