रांची, मई 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। रातू थाना पुलिस ने गायत्री नगर में एक आवास से शनिवार को दिन में दो स्कूटी बरामद किया। बरामद स्कूटी चोरी की है। इस मामले में पुलिस टीम ने आरोपी बादल गिरि की खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल सका। पुलिस के मुताबिक बरामद स्कूटी की चोरी बादल गिरि ने की थी और उसे बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में था। इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली। इसके बाद छापामारी की कार्रवाई की गई। बताया गया कि बरामद स्कूटी के पीछे निबंधन संख्या अंकित नहीं मिला। वहीं इसके अगले हिस्से में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे दो प्लेट लगे मिले हैं। दोनों स्कूटी को जब्त कर थाना लाया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। इधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...