रांची, मई 26 -- रातू, प्रतिनिधि। ज्येष्ठ अमावस्या के दिन सोमवार को अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने वट सावित्री पूजा की। पूजा के दौरान महिलाएं वट वृक्ष के नीचे पुरोहित से सावित्री सत्यवान की कथा सुनी। इसके बाद वट वृक्ष के फेरे लेकर महिलाओं ने पुरोहित को शृंगारदान किया। वहीं वट सावित्री पूजा के लिए सबसे ज्यादा भीड़ रातू किला परिसर स्थित वट वृक्ष के पास दिखी। वट सावित्री पूजा को लेकर ललितग्राम, तिलता, सीएचसी परिसर, प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम के पास स्थित बरगद के पेड़ के पास महिलाओं की भीड़ देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...