रांची, जून 2 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 39 स्थित बिरसा आवासीय विद्यालय कमड़े के पास आग लगने से रूपा नामक होटल जलकर राख हो गया। घटना रविवार की रात लगभग 11 बजे की है। गनीमत थी कि आग लगने के समय होटल में कोई नहीं था। जानकारी मिलने पर अग्निशमन दस्ता के कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग बुझाई। यदि अग्निशमन दस्ता के लोग सही समय पर नहीं पहुंचते तो अगल- बगल की दर्जनों दुकान जलकर राख हो जाती। हालांकि आग लगने का कारणों पता नहीं चल पाया। कुछ लोगों ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। वहीं कुछ लोगों ने आग लगाने में शरारती तत्वो की बात भी कही। इस संबंध में रूपा होटल संचालक से बात नहीं हो पाई। जिसके कारण नुकसान का पता नहीं चल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...