रांची, जून 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। रातू थाना क्षेत्र के कमड़े में मंगलवार को अवैध सॉस फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ हुआ। खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में एक स्थान पर संचालित अवैध फैक्ट्री में बिना लाइसेंस और मानक के सॉस तैयार किया जा रहा था। पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी टीम ने मौके से 4020 लीटर तैयार सॉस और 960 लीटर विनेगर जब्त किया। जहां सॉस तैयार किया जा रहा था, वहां की स्थिति सीलन भरी पाई गई, जो स्वास्थ्य कारणों के लिहाज से खतरनाक हो सकती है। टीम की ओर से जब्त सॉस, विनेगर और अन्य खाद्य पद्धार्थ के नमूने को गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। प्रयोगशाला में जांच के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बिना लाइसेंस संचालन एवं अत्यंत अस्...