रांची, नवम्बर 24 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की तीन पंचायत लहना और रातू दक्षिणी पंचायत सचिवालयों में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, सार्वजनिक पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि, मुख्यमंत्री रोजगार सुजन, हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान, कार्ड का वितरण, क्लस्टर सदस्यों के बीच आई कार्ड, धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण किया गया। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार तथा राशन कार्ड संशोधन, बिजली बिल और अन्य योजनाओं के लिए 938 आवेदन जमा किए गए। इसमें वरीय पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने कार्यक्रम का अवलोकन किया। मंगलवार को रातू पश्चिमी, बाजपुर, तिगरा पंचायत सचिवालय भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर बीडीओ रवि कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत,...