रांची, अक्टूबर 1 -- रातू, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि मंगलवार को क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ऐतिहासिक रातू किले में अपराह्न 1.45 बजे संधि बलि दी गई। इसके बाद महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। नवमी के दिन बुधवार को दोपहर एक बजे शक्ति बलि दी जाएगी। बलि देखने के लिए रांची सहित कई जिले के लोग आते हैं। वहीं मेले में मिठाई, खिलौना, सौंदर्य प्रसाधन, चाट, चाउमिन की दुकानें लगाई गई हैं।‌ दशमी गुरुवार की शाम पांच बजे प्रतिमा का विसर्जन कर किला का मुख्य द्वार आम जनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। पूजा के दौरान रातू थाना में कंट्रोल रूम बनाकर विधि व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएसपी अरविंद कुमार, थाना प्रभारी रामनारायण सिंह पूजा पंडाल को जायजा लेते रहे। रावण...