रांची, अप्रैल 24 -- रांची, संवाददाता। रांची सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात में रातू, चान्हो और मांडर में खनिज लदे वाहनों की जांच की गई। खनिज लदे वाहनों में विशेष रूप से कोयला लदे वाहनों की जांच मांडर टोल प्लाजा के समीप की गई। जांच में पाया गया कि कोयले से लदे वाहन रांची जिला एवं समीपवर्ती जिलों जैसे सरायकेला और जमशेदपुर में कोयले का परिवहन कर रहे हैं। कुछ वाहनों द्वारा एनटीपीसी से फ्लाई ऐश का परिवहन ओरमांझी में निर्माणाधीन सड़क कार्य के लिए हो रहा है। टीम ने देर रात मांडर से प्रस्थान कर नगड़ी थाना क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इसके पश्चात गुप्त सूचना के आधार पर नगड़ी-लोधमा मार्ग के समीप विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से भंडारित बालू स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में ग्रामिण एसपी सुमित अग्रवाल, जिला खनन टास्क ...