हल्द्वानी, दिसम्बर 14 -- गरमपानी। जनता में स्वास्थ्य और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब नैनीताल, स्वास्थ्य विभाग नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के संयुक्त आयोजित शिविर में चिकित्सकों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया। वहीं विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों, मुफ्त कानूनी सहायता, महिला व वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े कानूनों की जानकारी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से दूरस्थ क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...