बागेश्वर, मई 21 -- बागेश्वर। जिले में एक पखवाड़े से अधिक समय से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां रोज शाम और रात को बारिश तथा ओलावृष्टि हो रही है। मंगलवार की रात व बुधवार की शाम कपकोट तहसील के रातिरकेटी व लीली गैनाड़ में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा दुग-नाकुरी, कांडा में जमकर बारिश हुई। ओलों ने किवी उत्पादन को गहरा झटका दिया है। कपकोट तहसील क्षेत्र में मंगलवार की रात रातिरकेटी, लीली, गैनाड़ आदि क्षेत्र में एक घंटे तक जबरदस्तय ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा खर्कू गुलेर, नगरगड़ा, परगड़ा, जारती, पपोली, पचार, रीमा आदि क्षेत्र में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से सब्जी तथा फल उत्पादन को नुकसान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...