संवाददाता, जुलाई 31 -- यूपी में प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर महाराजपुर के पास बुधवार को संवेदनहीनता की हद पार हो गई। कुछ वाहन सवारों ने अनदेखी में शव पर वाहन चढ़ाया तो कुछ देखते हुए भी उसे रौंदते चले गए। दो सौ मीटर दूर तक सिर्फ मांस के लोथड़े ही नजर आ रहे थे। शव के नाम पर पुलिस को मिला तो बस एक हाथ। गठरी में मांस के लोथड़े और हाथ को भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह नजारा जिसने देखा उसकी रूह कांप गई। पुलिस हाथ में चूड़ीनुमा कड़ा होने से महिला का शव बता रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। महिला की शिनाख्त के साथ हादसा और हत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। रूमा कस्बे में फतेहपुर-कानपुर लेन पर कुलगांव फ्लाईओवर से थोड़ा पहले बुधवार सुबह एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। शव का केवल एक हाथ सुरक्षित था। बाकी पूरा शरीर मांस के लोथड...