गाजियाबाद, जनवरी 13 -- गाजियाबाद में एक 35 वर्षीय महिला की हत्या ने सनसनी मचा दी है। आरोप उसके प्रेमी पर लगा है। आरोपी लवर ने पहले महिला के साथ होटल में एक कमरा लिया और वहीं कोई कहासुनी में उसकी हत्या कर दी। आरोपी पुलिस गिरफ्त में है लेकिन इस हत्याकांड को लेकर कई राज खुल रहे हैं। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि हत्या के बाद आरोपी बॉयफ्रेंड अपनी प्रेमिका के शव के पास ही रातभर बैठा रहा। पुलिस ने आरोपी की पहचान सेवा नगर निवासी प्रवीन कुमार के रूप में की है और मृतक महिला की पहचान कोटगांव कॉलोनी निवासी आरती कुमार के रूप में हुई है। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे दोनों एक-दूसरे को पिछले तीन सालों से जानते थे और माना जा रहा है कि वे दोनों रिश्ते (रिलेशनशिप) में थे। एसीपी के मुताबिक दस जनवरी की रात करीब दस बजे पटेल नगर स्थित होट...