कटिहार, जून 7 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। सहायक थानाक्षेत्र के हाजीपुर इलाके में गुरुवार की रात से बिजली नहीं रहने की वजह से इलाके के लोग काफी आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों ने एनएच 81 को हाजीपुर के पास जाम कर दिया। इस दौरान आवागमन काफी प्रभावित रहा। कटिहार से गेड़ाबाड़ी जाने वाली सवारी गाड़ियों को चिलचिलाती धूप और उमस के बीच जाम में रहना पड़ा। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर सहायक थाना और नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाया और किसी तरह से जाम को खत्म करवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की रात से ही बिजली चली गयी है। कई बार बिजली विभाग को इसकी सूचना दिया। मगर कोई देखने नहीं आया। दबाव बढ़ने पर एक से दो कर्मी आए मगर बिजली बहाल नहीं हो पाया। सुबह में अभियंताओं की टीम ने दोपहर बाद बिजली बहाल किया। क...