सहारनपुर, जुलाई 10 -- सहारनपुर शहर के कई इलाकों में बुधवार रात अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रात करीब दस बजे बिजली गुल हुई, जो लगभग छह घंटे बाद कहीं जाकर बहाल हो सकी। इस दौरान भी कुछ क्षेत्रों में बार-बार ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। गर्मी और उमस भरी रात में बिजली न होने से बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों की हालत सबसे ज्यादा खराब रही। लोग पूरी रात पंखा और कूलर के बिना जागते रहे। घरों में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित रही, जिससे सुबह दैनिक कार्यों में कठिनाई हुई। खाताखेड़ी निवासी कई लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी और न ही देर रात तक किसी अधिकारी से संपर्क हो सका। कुछ इलाकों में लोगों ने इन्वर्टर और जनरेटर से काम चलाया, लेकिन अधिकांश लोग बिना बिजली के ही रात...