हापुड़, फरवरी 1 -- हापुड़ में बुधवार की शाम से ही अचानक मौसम बदल गया। शाम तक रिमझिम बरसात होती रही, लेकिन बुधवार की पूरी रात कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम ठंडा हो गया और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। उधर बारिश की वजह से शहर की सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले दो तीन दिन से हापुड़ का मौसम साफ था। बुधवार को भी सुबह से ही तेज धूप खिली, लेकिन दोपहर से मौसम बदलना शुरू हो गया। आसमान में बादल छा गए और शाम को रिमझिम बारिश होने लगी। इससे मौसम पूरी तरह बदल गया। बुधवार को रातभर बारिश होती रही। कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात का दौर चलता रहा। जिससे मौसम ठंडा हो गया और लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा। हालांकि गुरूवार की सुबह मौसम साफ हुआ और धूप खिली, लेकिन दोपहर में कभी बादल तो कभी धूप की लुकाछिपी जारी रही...