हापुड़, अगस्त 5 -- पिछले तीन दिन से हापुड़ का मौसम सुहाना है। सोमवार को भी रातभर रूक रूककर बारिश होती रही। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली रही। उधर बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव व कीचड़ पसर गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़़ा। तीन दिन से हापुड़ में कभी बारिश तो कभी आसमान में बादल छाने का दौर जारी है। सोमवार को रातभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। हालांकि मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बाशि की बूंदे नहीं गिरी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली रही। मौसम सुहाना होने की वजह से बाजारों में दिनभर रौनक छाई रही। लोगों को रक्षाबंधन को लेकर जमकर खरीदारी की। वहीं बारिश की वजह से गढ़ रोड पर जलभराव हो गया, जिससे सीएचसी आने-जाने वाले लोगों को मुसीबत झेलनी पड़़ी। जबकि कई कच्ची सड़कों पर क...