गिरडीह, जनवरी 1 -- गिरिडीह प्रतिनिधि। नये साल से पूर्व पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से मंगलवार की रात पूरे जिले में विशेष एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर भी ब्रेथ एनालाइर की सहायता से विशेष जांच अभियान चलाया गया। एसपी डॉ बिमल कुमार स्वयं पूरी रात विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और इस दौरान जहां भी उन्हें जरूरतमंद नजर आये उनके बीच कंबल का वितरण किया। एसपी गिरिडीह शहरी क्षेत्र के नगर, पचंबा, जमुआ, धनवार, बिरनी, सरिया, बगोदर, डुमरी थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विभिन्न थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एसपी ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा को लेकर गंभीर दिखे। एसपी ने आभूषण के प्रतिष्ठानों के सुरक्षा की समीक्षा की और सभी एसडी...