बलरामपुर, दिसम्बर 11 -- महराजगंज तराई। थाना क्षेत्र के ग्राम लहेरी औरहिया निवासी अजय कुमार मिश्र महाराजगंज में दुकान बंदकर देर रात अपने घर बाइक से लौट रहे थे। गांव से पहले ही सड़क पर पहुंचते ही उनके वाहन के सामने तेंदुआ आ गया। अजय ने बताया कि तेंदुआ देखकर उनके होश उड़ गए। तेंदुए को देखते ही वह बाइक में ब्रेक लगाए,तब तक तेंदुआ सड़क पारकर गन्ने के खेत में चला गया। इसकी सूचना पहुंचकर उन्होंने परिजनों व वन विभाग को दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से तेंदुए की आमद देखी जा रही है। कुछ दिन पहले ही तेंदुआ ने सखीरेत में बकरी को अपना निवाला बना लिया था। इसके बाद लगातार दर्जन भर कुत्तों को शिकार बन चुका है। तीन माह पहले कौवा किठोर के समीप पिंजरा तो विभाग ने लगाया। लेकिन खाली पिंजरे को देखकर तेंदुआ झांककर निकल जाता है। जिसके कारण लोगों में...