फिरोजाबाद, फरवरी 24 -- एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर विभिन्न थानों की पुलिस ने शनिवार रात एनबीडब्ल्यू, वांछितों की तलाश में छापामारी अभियान चलाया। पांच घंटे तक चले अभियान में 69 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को सभी को जेल भेज दिया। सिटी सर्किल के उत्तर थाना क्षेत्र से पांच, दक्षिण से चार, रसूलपुर से चार, रामगढ़ से दो, टूंडला सर्किल के टूंडला थाना क्षेत्र में पांच, पचोखरा में एक, नारखी से चार, रजावली से दो, सिरसागंज सर्किल के थाना सिरसागंज क्षेत्र में दस, नसीरपुर से दो, नगला खंगर से एक, शिकोहाबाद थाने से 13, मक्खनपुर से दो, खैरगढ़ से दो, जसराना से पांच, फरिहा से एक, एका से दो, मटसेना थाना क्षेत्र से एक, लाइनपार से दो, बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से एक आरोपी गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।

हिंद...