रामपुर, जुलाई 18 -- अजीमनगर टांडा और स्वार क्षेत्र के दर्जनों गांव में फिर से संदिग्ध ड्रोन देखे गए। ड्रोन की दहशत से ग्रामीण पूरी रात जाग कर गुजार रहे हैं। चोरों के डर से टोली बनाकर ग्रामीण खुद ही गांव की रखवाली कर रहे हैं। संदिग्ध ड्रोन ने ग्रामीणों के साथ पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। गुरुवार रात करीब 12 बजे से 3 बजे तक अजीमनगर थाना क्षेत्र के खेमपुर, इमरती, करनपुर, परचई, इमरता, कुम्हरिया आदि गांव में ड्रोन देखा गया। गांव के चक्कर काट रहे ड्रोन की ग्रामीणों ने वीडियो भी बना कर वायरल की। लगातार चक्कर काट रहे ड्रोन को लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है। जबकि टांडा क्षेत्र सैदनगर, भटपुरा, दलेल नगर प्रानपुर, नयागांव आदि गांव में भी देर रात ड्रोन देखा गया। जबकि स्वार क्षेत्र के रसूलपुर एवं मझरा चांद में भी ड्रोन देखे जाने से गदर मच गया। चोरों क...