नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- दिल्ली पुलिस ने आखिरकार ऐले बदमाश को दबोच लिया, जो करीब एक साल से कानून की पकड़ से बाहर था। 29 साल का नीतेश दहिया उर्फ 'नाइट' छोटी-मोटी चोरियों से शुरू करके हत्या और रेप जैसे गंभीर जुर्म तक पहुंच चुका था। हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार इस बदमाश ने पुलिस को छकाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रात के अंधेरे में छतों पर भागते-भागते थक गया और आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया।चोरी से हत्या तक किए कई जुर्म नीतेश का करियर छोटी चोरियों से शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही यह खूंखार अपराधी बन गया। दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी पंकज कुमार ने बताया, "यह आदतन अपराधी है, जो 10वीं तक पढ़ा है।" इसके खिलाफ दिल्ली के बवाना थाने में अपहरण और हत्या का केस, कांजावला में नाबालिग से रेप (पॉक्सो एक्ट के तहत) और गुरुग्राम में धोखेबादी का मुकदमा दर्ज है। ...