आगरा, जुलाई 15 -- तीर्थ नगर सोरों में सावन के पहले सोमवार की अलसुबह तक कांवड़ यात्रा मार्ग पर बम-बम भेले की अनुगूंज सुनाई देती रही। सोमवार की सुबह तक एक लाख से अधिक कांवड़िए लहरा गंगा घाट से कांवड़ में गंगाजल भरकर ले गए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पुलिस की तैनाती रही। जिससे कांवड़िए सुविधाजनक तरीके से कांवड़ अपने गृह क्षेत्रों में ले जा सकें। सावन के पहले सोमवार के लिए कांवड़ भरने आने वाले श्रद्धालु रविवार की सुबह से ही सोरों पहुंचना शुरू हो गए। रविवार की देर रात कांवड़ियों की संख्या में अचानक वृद्धि होना शुरू हो गई। आस-पास के जनपदों से कांवड़िए डीजे लेकर समूह में डाक कांवड़ व कलश कांवड़ भरने पहुंचे। हजारों की संख्या में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सोरों के कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र पुलिस बल के साथ लहरा गंगा घाट पर मौजूद रहे। पुलिस...