साहिबगंज, नवम्बर 13 -- कोटालपोखर प्रखंड के डाटा पाड़ा पहाड़ पर संचलित पत्थर क्रसर के मालिक नियम कानुन ताक पर रख रातभर क्रसर चला रहे हैं । जिससे पुरे क्षेत्र में धुलकण उड़ने से वातावरण दुषित हो रहा है तो मशीन के आवाज से रातों की नींद हराम हो गई है। धूलकण उड़ने से चारों ओर धुंध सा छाया रहता है। मयूरकोला,डाटापाडा,लखनाटोला, फुलचुआं,पथरिया गांव के लोग रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं । वहीं क्षेत्र में फैलते प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी है ।अगर समय रहते इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो टीबी जैसे गंभीर बिमारी से इलाके लोग ग्रसित होने लगेंगे इससे इन्कार नही किया जा सकता है । इस संबंध जिला माइनिंग पदाधिकारी से फोन पर संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया। ग्रामीण सन्तोष कुमार, देवराज घोष, मुन्ना, राहुल सहित अन्य ने उपायुक्त...