हरिद्वार, जून 13 -- उत्तरी हरिद्वार के नई बस्ती, गंगाधर महादेव नगर, रामगढ़ और हिलबाई पास मार्ग क्षेत्र में गुरुवार रातभर बिजली आपूर्ति ठप रही। इस कारण लोगों को भीषण गर्मी और उमस में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। रातभर सो नहीं पाने से बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब हो गई। गुस्साए स्थानीय लोग शुक्रवार सुबह बिजली घर पहुंच गए और हंगामा किया। उनका आरोप था कि रातभर कई बार अधिकारियों को फोन मिलाया गया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाकर तत्काल समस्या का समाधान और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...