छपरा, जुलाई 19 -- डीईओ ने भी एक दिन में 4000 पत्रों पर किया हस्ताक्षर छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीपीएससी से चयनित प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों को विद्यालयों में योगदान दिलाने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार की शाम तक सारण प्रमंडल में नियुक्ति पत्रों की तैयारी व वितरण को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय रहा।आरडीडीई कार्यालय हो या जिला शिक्षा कार्यालय, दोनों जगह पूरी रात तत्परता का माहौल बना रहा। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) राजदेव राम के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात से ही नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र और योगदान प्रपत्र डाउनलोड किए जाते रहे। सूत्रों के अनुसार, आरडीडीई ने रातभर की मशक्कत में मात्र छह घंटे में 1800 से अधिक पत्रों पर हस्ताक्षर कर दिए ताकि समय पर वितरण...