हापुड़, जुलाई 3 -- भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। बुधवार की रात स्वर्ग आश्रम रोड बिजली घर की सप्लाई सुबह गुल हो गई। गुरुवार की दोपहर तक भी सप्लाई बहाल न होने से उपभोक्ता गर्मी में बिलबिला उठे। उपभोक्ताओं ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के फोन घनघनाने शुरू किए, लेकिन किसी ने भी फोन उठाना उचित ही नहीं समझा। स्वर्ग आश्रम रोड बिजली घर से जुड़े नई पन्नापुरी, भगवान पुरी, इंद्रलोक कालोनी, शक्तिनगर की बिजली सप्लाई रात दस बजे गुल हो गई। सुबह 11 बजे तक भी बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी, ऐसे में गुरूवार की सुबह लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गए। लोगों के दैनिक कार्य भी प्रभावित रहे, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे के बाद उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता और एसएसओ के फोन घनघनाने शुरू किए। लेकिन दोनों ने ही फोन को फ्लाइट मोड ...