अमरोहा, मई 26 -- बंद पड़े ईंट भट्टे की चिमनी की भट्ठी में छिपा तेंदुआ रात में किसी समय नजर बचते ही भाग निकला। पिंजरा लगाकर पहरा देने वाली वन विभाग की टीम का तेंदुए के बाहर निकलने का इंतजार रातभर पूरा नहीं हो सका। दिन निकलने पर टीम ने हिम्मत जुटाकर भट्ठी की तलाशी ली लेकिन वहां तेंदुआ नहीं मिला। इसके बाद पिंजरा और जाल हटा लिया गया है। वहीं, वन अफसरों ने ग्रामीणों से फिलहाल पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। गौरतलब है कि नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव दाऊद सराय निवासी किसान महावीर सिंह शनिवार सुबह करीब सवा छह बजे अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने वहां एक तेंदुआ घूमते हुए देखा था जो बाद में खेत के पास ही बहुत साल से बंद पड़े एक ईंट भट्ठे की चिमनी की भट्ठी में जाकर छिप गया था। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। सूचना ...